सीसीएस ने बनाई कौशल विकास संबंधी टूल किट
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से देशभर में युवा सशक्तीकरण का अभियान पूरी लगन से जारी है। न सिर्फ केंद्र बल्कि राज्य सरकारें भी इस दिशा में प्रयासरत हैं ऐसे में प्रशिक्षुओं को बेहतर विकल्प और संस्थानों के चुनाव की स्वतंत्रता देने की मांग भी उठ रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुए एनजीओ सेंटर फोर सिविल सोसाइटी (सीसीएस) ने टूल किट तैयार की है जिससे प्रशिक्षुओं को इंस्टीट्यूट चुनने की स्वतंत्रता मिलेगी और प्रशिक्षण संस्थानों पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाब रहेगा।